जैन युवाओं के अधिवेशन में उज्जैन को मिला अवार्ड
उज्जैन | अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ परिसर में आयोजित किया गया। अधिवेशन में देशभर से एक हजार से अधिक युवा जुटे। उत्तम व्यवस्था पर अवार्ड भी प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि केंद्र सरकार के व्यापार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष और युवक महासंघ के अंतर राष्ट्रीय चेयरमैन सुनील सिंधी ने संबोधित किया। उन्होंने युवाओं को समाज के विभिन्न प्रकल्प से जुड़कर एकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर श्री सिंघी और राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेश शाह ने उत्तम व्यवस्था पर अधिवेशन के आयोजक मध्यप्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा और महामंत्री प्रसन्न जैन को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया। अधिवेशन में उज्जैन से नरेंद्र बाफना, अभय जैन भैया, संजय जैन, प्रमोद जैन, अश्विन मेहता, सोहन आंचलिया, डॉ. आशीष मेहता सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।