top header advertisement
Home - उज्जैन << बिना चप्पल में रामघाट की सफाई करते दिखे कमिश्नर:विवाद के बाद नए फोटो सामने आए

बिना चप्पल में रामघाट की सफाई करते दिखे कमिश्नर:विवाद के बाद नए फोटो सामने आए


उज्जैन कमिश्नर संजय गुप्ता के चप्पल पहने फोटो वायरल होने के बाद अब उनके कुछ और फोटो सामने आए है जिसमें कमिश्नर बिना चप्पल के रामघाट की सफाई कर रहे है। दरअसल सोमवार को उनका चप्पल पहनकर शिव लिंग पर जल चढ़ाने का फोटो वायरल होने के बाद बीजेपी के पार्षद ने इस पर आपत्ति ली थी और कमिश्नर ने सफाई में कहा भी था कि वो पूरे समय बिना चप्पल के घाट की सफाई में लगे थे।

घाट पर मौजूद कुछ लोगो ने कहा कि कमिश्नर गुप्ता ने घाट पर सफाई के दौरान दो तीन शिव मंदिरो की भी सफाई की लेकिन बिना चप्पल के। उस दौरान के अब कुछ फोटो वायरल हो रहे है। हालांकि कल वायरल हुए फोटो पर विवाद बड़ा तो उज्जैन संभाग के कमिश्नर संजय गुप्ता ने कहा था की रामघाट पर वो पूरे समय बिना चप्पल के सफाई कर रहे थे। सफाई खत्म होने के बाद चप्पल पहनकर जा ही रहे थे कि इस दौरान कुछ लोगो ने पीछे से आवाज लगाकर शिव जी जल अर्पित करने का कहा। पीछे होकर में ऐसे ही पलटकर जल चढ़ाने पहुंच गया और जल अर्पित कर दिया था।

आपको बता दे की कमिश्नर संजय गुप्ता ने सोमवार को ही मामले में भगवान महाकाल से मांफी मांगकर मामले को शांत कर दिया था। फोटो सामने आने के बाद संजय गुप्ता ने कहा कि वे महाकाल के बड़े भक्त है। और पता होते हुए भी ऐसी गलती कभी नहीं कर सकते।

Leave a reply