top header advertisement
Home - उज्जैन << गंगा दशहरा पर्व पर आयोजित शिप्रा तीर्थ परिक्रमा की तैयारियों का कलेक्टर एसपी ने किया निरीक्षण

गंगा दशहरा पर्व पर आयोजित शिप्रा तीर्थ परिक्रमा की तैयारियों का कलेक्टर एसपी ने किया निरीक्षण


उज्जैन/11 जून,2024/गंगा दशहरा पर्व पर 15 एवं 16 जून को आयोजित मां शिप्रा तीर्थ परिक्रमा
की तैयारियों का मंगलवार को कलेक्टर एसपी ने पूरे परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का बारीकी
से अवलोकन किया। नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने भी व्यवस्थाएं देखें। मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत सिंह राठौड़, अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक श्री गुरु प्रसाद पाराशर सहित मां शिप्रा तीर्थ परिक्रमा समिति के श्री नरेश शर्मा , श्री राजेश
सिंह कुशवाह, अनोखी लाल शर्मा , श्री मंडलोई सहित अन्य सदस्यों भी उपस्थित रहे।
     अधिकारियों ने सबसे पहले रामघाट पहुंचकर 15 जून शिप्रा तीर्थ परिक्रमा के शुभारंभ कार्यक्रम
अन्तर्गत पूजन, मंच आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने 16
जून की संध्या पर घाट पर पूजन, चुनरी अर्पण की तैयारियां भी देखी। साथ ही 15 एवं 16 जून को होने
वाले वाले कार्यक्रमों में मंच निर्माण श्रद्धालुओं का आगमन निगमन आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी
लिए और कार्यक्रमों की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश।

Leave a reply