शिफ्ट का समय बढ़ाया, ई-रिक्शा चालकों को रूट अनुमति पत्र के लिए आरटीओ कार्यालय में शिविर
शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ई-रिक्शा वाहनों को रूट का आवंटन किया गया है। वहीं महाकाल क्षेत्र में इनकी दो शिफ्ट भी निर्धारित की गई है। आरटीओ ने अब डे-नाइट शिफ्ट के समय को बढ़ा दिया है। वहीं ई-रिक्शा चालकों को रूट अनुमति पत्र प्राप्त करने के लिए आरटीआे कार्यालय में कैंप भी शुरू किया गया है।
आरटीओ के अनुसार अब तक मार्ग अनुमति पत्र प्राप्त नहीं करने वाले चालकों के लिए आरटीओ कार्यालय में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें ई-रिक्शा वाहन स्वामी कार्यालय में दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक निर्धारित आवेदन, पंजीयन कार्ड, फिटनेस, चालक लाइसेंस, चरित्र सत्यापन रिपोर्ट की फोटोकॉपी प्रस्तुत कर अपने वाहनों के अनुमति पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
इधर, ई-रिक्शा के लिए महाकाल जोन क्रमांक-7 के 6 मार्ग के लिए पूर्व में सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 2 से रात 10 बजे तक दो शिफ्टों में वाहन चलाने के अनुमति पत्र जारी किए गए थे। इसमें अब शिफ्ट के समय को संशोधित कर सुबह 6 से शाम 4 बजे तक और शाम 4 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक के लिए कार्यालय से अनुमति पत्र जारी किए जाएंगे। जिन ई-रिक्शा संचालकों को पूर्व से निर्धारित समय का अनुमति पत्र जारी किया है, वह मूल अनुमति पत्र कार्यालय में प्रस्तुत कर समय सुधार करवा सकेंगे।
बिना रूट के चलने वाले मैजिक वाहनों के चालकों पर हुई कार्रवाई
इधर, ट्रैफिक डीएसपी विक्रमसिंह कनपुरिया और दिलीपसिंह परिहार एवं आरटीओ के उप निरीक्षक विक्रम सिंह के साथ संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन, नानाखेड़ा एवं भरतपुरी तिराहे पर चैकिंग कर 16 मैजिक वाहनों को चैक किया गया।
इसमें से 6 मैजिक वाहन के चालक बिना दस्तावेज के पाए गए। इनमें से तीन मैजिक वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई 15 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। वहीं तीन मैजिक वाहन के विरुद्ध कोर्ट चालान बनाया गया, जिन्हें बाद में न्यायालय में पेश किया जाए। इन मैजिक वाहनों को यातायात थाने पर खड़ा करवाया गया।