कांग्रेस पार्षद को नोटिस, 3 दिन में जवाब मांगा, 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासन की चेतावनी
कांग्रेस पार्षद गब्बर कुंवाल के लिखे पत्र को लेकर कांग्रेस में बवाल मच गया है। शहर कांग्रेस की ओर से पार्षद को नोटिस जारी किया है, जिसमें उल्लेख किया है कि तीन दिन में अपना स्पष्टीकरण दें, जवाब नहीं देने की स्थिति में एक तरफा कार्रवाई की जाकर पार्षद को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासन की कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। यह नोटिस शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश भाटी ने जारी किया है।
शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व वार्ड 45 के कांग्रेस पार्षद राजेंद्र गब्बर कुंवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि आम चुनाव-2024 में पहली बार प्रदेश में कांग्रेस सभी प्रत्याशी जीत का मुंह तक नहीं देख पाए हैं।
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पीसीसी कार्यालय तक ही सीमित रहे। पीसीसी प्रमुख की इस संगठनात्मक विफलता के परिणाम स्वरूप ही कांग्रेस से कई सालों से जुड़े कांग्रेसी पार्टी छोड़कर चले गए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पटवारी को तत्काल पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए।