top header advertisement
Home - उज्जैन << अनुमति और मापदंडों के बिना घरों में चल रहे पांच होम स्टे पर कार्रवाई, सील किया

अनुमति और मापदंडों के बिना घरों में चल रहे पांच होम स्टे पर कार्रवाई, सील किया


महाकाल मंदिर के आसपास के क्षेत्र में बिना अनुमति और आवश्यक मापदंडों की पूर्ति किए बगैर ही संचालित किए जा रहे पांच होम स्टे को सोमवार देर रात सील करने की कार्रवाई की गई। यह सभी होम स्टे घरों में ही संचालित किए जा रहे थे।

महाकाल थाना क्षेत्र के बेगमबाग इलाके में सोमवार देर रात एसडीएम लक्ष्मीकांत गर्ग, तहसीलदार रूपाली जैन, कोतवाली सीएसपी ओपी मिश्रा, महाकाल थाना प्रभारी अजयकुमार वर्मा सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी कार्रवाई के लिए पहुंचे।

रात करीब 11.30 बजे तक चली कार्रवाई के दौरान महाकाल क्षेत्र और बेगमबाग कॉलोनी के आसपास घरों में संचालित 12 होम स्टे की जांच की गई। इस दौरान बिना अनुमति और आवश्यक मापदंडों की पूर्ति किए बिना संचालित हो रहे हिंद होम स्टे, रिपॉन होम स्टे, ए.के. होम स्टे और बगैर कोई बोर्ड लगाए संचालित हो रहे दो होम स्टे को सील करने की कार्रवाई की गई।

कार्रवाई से महाकाल क्षेत्र सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों में होम स्टे संचालित करने वाले अन्य लोगों के बीच भी हड़कंप मच गया। जिन पांच होम स्टे को सील किया गया, वहां कुछ यात्री भी कमरों में ठहरे हुए थे। ​प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी और समझाइश देकर आसपास के अन्य होटलों में शिफ्ट करवाया। वहीं होम स्टे संचालकों द्वारा उनसे लिया गया किराया भी वापस दिलवाया।

होम स्टे पर आवश्यक नंबर भी चस्पा नहीं किए

जांच के दौरान सील किए होम स्टे संचालकों के पास कोई अनुमति तक नहीं मिली। वहीं इनका किराया भी निर्धारित नहीं है। यह लोग किसी यात्री से एक हजार रुपए तो किसी से पांच हजार रुपए तक ले लेते हैं। होम स्टे में होटल से संबंधित नंबरों के अलावा संबंधित थाने और इमरजेंसी नंबरों को भी चस्पा नहीं किया गया था।

कोतवाली सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया अप्रैल में जारी धारा 144 के आदेश का भी इन होम स्टे संचालकों द्वारा उल्लंघन किया जा रहा था। गौरतलब है कि महाकाल लोक बनने के लिए महाकाल क्षेत्र सहित अन्य इलाकों में लोगों ने घरों को होम स्टे में तब्दील कर लिया।

Leave a reply