नीट परीक्षा मामले में जांच सीबीआई से कराएं
नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर जिम्मेदार परीक्षा कराने वाली एनटीए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग को लेकर अभा विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय के कैंपस परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विक्रम विश्वविद्यालय कैंपस के मुख्य गेट पर एकत्रित होकर नीट परीक्षा में हुई अनियमितता को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नीट-यूजी 2024 के आयोजन के दौरान गड़बडिय़ां तथा परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया व परीक्षा परिणाम पर उठ रहे सवालों के समाधान के लिए सीबीआई जांच मांग को लेकर प्रदर्शन किया। गेट पर अभाविप के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रीतिक नागर ने संबोधित करते हुए सीबीआई से जांच कराने की मांग उठाई। परिषद के महानगर मंत्री आदर्श चौधरी ने कहा कि इस परीक्षा के आयोजन के दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में गड़बडिय़ां सामने आई थी। देशभर में विद्यार्थी परिषद द्वारा सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया है। उसी के तहत उज्जैन में भी विक्रम विश्वविद्यालय के कैंपस में प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शन के दौरान महानगर सहमंत्री अंकित ठाकुर, साक्षी यादव, नीतेश सहित परिषद के कार्यकर्ता मौजूद थे।