सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय में 12 चारपहिया वाहन हेतु निविदाएं आमंत्रित
उज्जैन- सहायक आबकारी आयुक्त श्री राजनारायण सोनी द्वारा जानकारी दी गई कि
कार्यालय में आबकारी अपराध नियंत्रण एवं प्रवर्तन कार्य हेतु वर्ष 2024-25 के लिये 12 चारपहिया वाहनों
की आवश्यकता है। इस हेतु निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक निविदादाता आगामी 14 जून को दोपहर
2 बजे तक बन्द लिफाफे में समस्त आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति सहित निविदाएं सहायक आबकारी
आयुक्त कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। प्राप्त निविदाएं इसी दिन दोपहर 3 बजे गठित समिति द्वारा
खोली जायेंगी। अन्य शर्तों और निर्बंधनों की जानकारी आबकारी आयुक्त कार्यालय में कार्यालयीन
दिवस/समय पर आकर प्राप्त की जा सकती है।