top header advertisement
Home - उज्जैन << जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत निगम अधिकारियों ने किया गंधर्व तालाब पर श्रमदान

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत निगम अधिकारियों ने किया गंधर्व तालाब पर श्रमदान


उज्जैन- शासन निर्देशानुसार 05 जून से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार शहर की जल संरचनाओं के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु श्रमदान एवं गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है, इसी के तहत रविवार को वार्ड क्रमांक 5 स्थित गंधर्व तालाब के गहरीकरण का कार्य जेसीबी के माध्यम से आरंभ किया गया। साथ ही उपायुक्त श्री मनोज मौर्य,कार्यपालन यंत्री श्री एनके भास्कर,जोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी,सहायक यंत्री श्री आदित्य शर्मा,उपयंत्री,स्वास्थ्य अधिकारी एवं सफाई मित्र द्वारा  अभियान में शामिल होकर तालाब के पास श्रमदान करते हुए सफाई का कार्य किया गया।

Leave a reply