top header advertisement
Home - उज्जैन << जल गंगा संवर्धन अभियान से जुड़ रहे स्थानीय धार्मिक संगठन माकड़ोन में गायत्री परिवार समिति द्वारा कलश यात्रा निकाली गई

जल गंगा संवर्धन अभियान से जुड़ रहे स्थानीय धार्मिक संगठन माकड़ोन में गायत्री परिवार समिति द्वारा कलश यात्रा निकाली गई


उज्जैन- उज्जैन जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत तालाबों, चेक डेम, स्टाप डेम, बावड़ियों व सार्वजनिक उपयोगी कूपों के गहरीकरण और मरम्मत की गतिविधियां निरंतर आयोजित की जा रही हैं। साथ ही स्थानीय लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इसमें स्थानीय धार्मिक संगठन भी शामिल हो रहे हैं।

   इसी कड़ी में रविवार को नगर परिषद माकड़ोन में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलश यात्रा निकाली गई , जिसमे गायत्री परिवार समिति के वरिष्ठजनों एवम समिति के सदस्यों एवम नगरवासियों द्वारा हिस्सा लिया गया। नगर परिषद माकड़ोन  के कर्मचारियों द्वारा प्रसादी वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया। इसके अलावा बोलासा में क्षिप्रा नदी के घाट की सफाई एवं पुताई भी की गई।

Leave a reply