8 वर्षीय बच्चे की टैंक में डूबने से मौत:मामा के घर छुट्टियां बिताने आया था
विजयगंज मंडी थाना क्षेत्र के गांव दत्तोतर में मामा के घर छुट्टियां मनाने आया 8 वर्षीय बच्चे की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि बच्चा बहुत देर से घर से गायब था। कई जगह खोजने के बाद घर के टैंक में उसकी लाश मिली। इसके बाद उसकी लाश को उज्जैन के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया।
देवास जिले के हाटपिपलिया के पास गोरिया गांव का रहने वाला अनिकेत परमार (8) गर्मियों की छुट्टियों में अपने मामा के गांव दत्तोतर आया था। सोमवार सुबह वो खेलते - खेलते लापता हो गया। परिवार ने कई जगह खोजा, फिर घर में स्थित पानी के टैंक में देखा तो अनिकेत दिख गया। उसे जिला अस्पताल उज्जैन लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
साथ आए मनोज मालवीय ने बताया कि अनिकेत मामा के घर छुट्टियां बिताने के लिए पहुंचा था। इस दौरान हुए हादसे में उसकी जान चली गई।