मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी स्पर्धा स्ट्रीट बास्केटबॉल थ्री ऑन थ्री बालक/बालिका बास्केटबॉल की प्रतियोगिता इंदौर में हुई
उज्जैन- मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी स्पर्धा स्ट्रीट बास्केटबॉल थ्री ऑन थ्री बालक/बालिका बास्केटबॉल की प्रतियोगिता इंदौर में हुई। प्रतियोगिता में कालिदास कन्या कॉलेज ग्राउंड की टीम ने फाइनल में महानंदा बास्केटबॉल एरिना की बास्केट बॉल टीम को पराजित कर प्रवेश किया गया।