माहेश्वरी समाज के राष्ट्रीय सभापति काबरा का सम्मान
उज्जैन | माहेश्वरी समाज के राष्ट्रीय सभापति संदीप काबरा का उज्जैन प्रथम आगमन पर माहेश्वरी महालोक सेवा संगठन द्वारा नरसिंह मंदिर महेश्वरी भवन में सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पुष्प माहेश्वरी, प्रदेश महामंत्री अजय झंवर, इंदौर जिला महामंत्री मुकेश असावा, उद्योगपति आनंद बांगड, महेश लड्डा, दिलीप लोया, गोविंद मोहता, कैलाश माहेश्वरी, उषा सोडाणी, कैलाश डागा मौजूद थे। जानकारी नवीन बाहेती ने दी।