कालिदास कन्या कॉलेज परिसर की बास्केटबॉल टीम फाइनल में
उज्जैन | इंदौर में हुई मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी स्पर्धा स्ट्रीट बास्केटबॉल थ्री ऑन थ्री बालक/बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता में महानंदा बास्केटबॉल एरिना की बास्केट बॉल टीम को पराजित कर कालिदास कन्या कॉलेज ग्राउंड की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। उक्त स्पर्धा में मध्यप्रदेश की 80 टीमों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
बास्केट बॉल के वरिष्ठ विजय बाली व ओम सारवान ने बताया कि स्पर्धा में कालिदास कन्या महाविद्यालय परिसर के बास्केटबॉल ग्राउंड की बालिका अंडर 17 वर्ग की टीम ने उज्जैन कार्पोरेशन महानंदा बास्केटबॉल टीम को सेमी फाइनल में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इसमें निशी शिंदे, नेहा रॉय, अलीना खान, खुशी आनंद ने जीत दर्ज की। टीम के कोच दर्शन ठाकुर के मार्ग दर्शन में टीम को प्रशिक्षित किया गया। टीम के मैनेजर शैलेंद्र भाटिया थे। विजेता टीम को सुनीता यादव, मोना रॉय, रिया करड़वाल, सेजल डगर, अंकिता दागरे, अरुण वर्मा, मनोज शांडिल्य, शेखर सूपेकर आदि ने बेहतर खेल के लिए शुभकामनाएं दी। उज्जैन के खिलाड़ियों को इंदौर के सेंटपॉल स्कूल में आयोजित उक्त स्पर्धा में सम्मिलित होने का अवसर मिला।