बाइक चालक ने टक्कर मारी, एक घायल
उज्जैन | भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया ग्राम रुई निवासी 47 वर्षीय सुनील पिता बेनीराम जोशी को ग्राम रुई स्थित हनुमान मंदिर के सामने बाइक क्रमांक एमपी 13 जेडएच 1090 के चालक ने पीछे से टक्कर मार कर घायल कर दिया। पुलिस ने सुनील के पुत्र अंकित जोशी की शिकायत पर टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।