top header advertisement
Home - उज्जैन << चामुंडा चौराहे से कुशलपुरा मार्ग तक बीच रास्ते में लगे 6 पोल, हो रहे हादसे

चामुंडा चौराहे से कुशलपुरा मार्ग तक बीच रास्ते में लगे 6 पोल, हो रहे हादसे


चामुंडा माता चौराहे से लेकर सिविल अस्पताल के पीछे स्थित कुशलपुरा मार्ग तक चौड़ीकरण हुए 4 महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अब तक इस रास्ते पर लगे पुराने लाइट के पोल हटाए नहीं गए। रास्ता चौड़े होने की वजह से यह पोल अब सड़क के बीचोंबीच खड़े हैं, जिनके चलते आए दिन दुर्घटना होती रहती है।

सात दिन पहले इंदौर से कुछ काम के चलते उज्जैन आने वाले राकेश प्रजापति इस चौराहे पर लगे पोल से टकरा गए, जिससे उन्हें सिर में चोट लग गई व तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा। कई बार शिकायत के बावजूद भी जिम्मेदारों ने करीब 45 लाख में हुए इस चौड़ीकरण को अधूरे कामों के कारण व्यर्थ कर दिया है। चौड़ीकरण के बाद इन खंभों को इस तरह छोड़ना दुर्घटनाओं का न्यौता देना है। यह रास्ता शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में से एक है।

इस सड़क पर कई बार जाम की स्थिति बनती थी, जिसके चलते यातायात सुगम बनाने के लिए चौड़ीकरण किया गया। चौड़ीकरण में सिविल कार्य पूरा हो गया है लेकिन फरवरी में 12 लाख का पोल शिफ्टिंग का वर्कऑर्डर होने के बाद भी ठेकेदार द्वारा अब तक काम शुरू नहीं किया गया और न ही अधिकारियों ने काम की प्रगति की सुध ली। पूरे क्षेत्र में वर्तमान में करीब 6 ऐसे िबजली के खंभे हैं, जो कि सड़कों के बीच आ रहे हैं। इसके साथ ही डीपी भी बीच चौराहे में है।

शिकायत की फिर भी काम शुरू नहीं करवाया

महापौर मद से यह चौड़ीकरण किया था, जिस पर महापौर मुुकेश टटवाल ने कहा कि फरवरी में वर्कऑर्डर हो गया था, कांट्रेक्टर ने काम नहीं किया, हमने नोटिस भेज दिया है। जल्द काम पूरा करवा दिया जाएगा। कई बार अधिकारियों को शिकायत भी कर दी लेकिन काम शुरू नहीं किया गया। लोग परेशान हो रहे हैं। इसलिए जल्द काम के लिए फिर से अधिकारियों से बात करूंगी।

-डॉ. योगेश्वरी राठौर, क्षेत्रीय पार्षद जल्द काम पूरा कराएंगे

सड़क चौड़ीकरण का सिविल कार्य पूरा हो गया है, पोल शिफ्टिंग का वर्कऑर्डर भी हो गया है। कांट्रेक्टर ने काम शुरू नहीं किया। मामले में संज्ञान लेते हुए काम को जल्द पूरा करवा दिया जाएगा।

-आशीष पाठक, निगम आयुक्त

Leave a reply