लोहे का एंगल गिरने से यातायात हुआ बाधित
इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर रविवार को अज्ञात ट्रक की टक्कर से लोहे का एंगल गिर गया। इसके चलते काफी समय तय यातायात बाधित रहा। सड़कों के बीचोंबीच गिरे इस एंगल के चलते लोग जोखिम लेकर साइड से निकलते दिखे। इसके बाद निगम प्रशासन को सूचना दी गई। निगम द्वारा गेट को पुनः ठीक किया जा रहा है। इस बीच लोग गाड़ियां सर्विस रोड से निकालने लगे व जाम लग गया।