तीन चोरियों का खुलासा, बदमाशों से सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए
चिमनगंज थाना क्षेत्र में हुई तीन चोरी की घटनाओं अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसमें इंदौर के एक बदमाश ने एकतानगर आैर उज्जैन के शंकरपुर क्षेत्र में रहने वाले पांच बदमाशों ने तिरुपति सॉलिटियर में दो चारी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने बदमाशों के पास से चुराए गए सोने-चांदी के आभूषण सहित अन्य सामग्री जब्त की है।
चिमनगंज थाना प्रभारी हितेश पाटिल ने बताया एकतानगर में रहने वाले शोएब पिता शाकिर मोहम्मद के सूने मकान से बदमाश ताला तोड़कर सोने के आभूषण चुराकर ले गया था। सीसीटीवी फुटेज आैर मुखबिर तंत्र के आधार पर पुलिस लगातार बदमाश की तलाश कर रही थी। इसके आधार पर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर इंदौर निवासी दिनेश पिता देवीलाल मालवीय को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने एकतानगर में हुई चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके पास से चोरी किया गया एक सोने का हार आैर सोने की बाली जब्त की है।
वहीं कुछ दिन पहले चिमनगंज थाना पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए शंकरपुर निवासी राजपाल पिता चंदुल सोलंकी, विराज पिता हेमराज, सावन पिता मंगल सोलंकी, अमन पिता जगन्नाथ पंवार आैर चंदुल पिता प्यारेलाल सोलंकी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने थाना क्षेत्र की तिरुपति सॉलिटियर कॉलोनी में दो चारी की वारदात करना स्वीकार किया।
पुलिस ने इन आरोपियों की निशानदेही से चुराई गई एक सोने की चेन, सोने का मंगलसूत्र, एक सोने का टॉप्स, तीन जोड़ी चांदी की पायजेब, बच्चों के हाथ के चांदी के कड़े, एक सैमसंग कंपनी की एलईडी, एक गैस चूल्हा आैर एक चांदी का ब्रेसलेट जब्त किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।