शहर गांव और हर नुक्कड़ पर रहेगी नजर, ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए जागरूक कर रहे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सुरक्षित प्रदेश के संकल्प और पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के पालन में उज्जैन जिले में "ऑपरेशन उज्जैन आई" शुरू किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के प्रत्येक थाना क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरा सर्विलांस के अंतर्गत लाने का प्रयास किया जाएगा ताकि शहर, गाँव और हर नुक्कड़ पर पुलिस की निगरानी बनी रहे।
अभियान की योजना और दिशा-निर्देश
-
नवाचार और उद्देश्य:
- मुख्य उद्देश्य: उज्जैन जिले के सभी थाना क्षेत्रों को सीसीटीवी कैमरों से कवर करना।
- लक्ष्य: शहर-गाँव के प्रत्येक हिस्से की सुरक्षा सुनिश्चित करना।
-
पुलिस अधीक्षक के निर्देश:
- पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा: सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में हॉट स्पॉट चिह्नित कर जनसंपर्क बढ़ाने और चौपाल लगाकर लोगों को अपने घर के बाहर कैमरे लगाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया।
-
चौपाल संवाद और जनसंपर्क:
- चौपाल संवाद: जिले में उज्जैन आई नाम से शुरू अभियान के बारे में जागरूक करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
- मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे: योजना के अंतर्गत हर गली-मोहल्ले के चौराहों पर जनसहयोग से कैमरे लगवाने का लक्ष्य रखा गया है।
-
सुरक्षा संकल्प:
- जनसामान्य को सुरक्षा का संकल्प दिलाना: उनसे अपने प्रतिष्ठानों और घरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की जाएगी।
- महिलाओं की सुरक्षा: इन प्रयासों से महिलाओं की सुरक्षा और अपराधियों की धरपकड़ में जनसामान्य की जागरूकता बढ़ेगी।
-
जनसहयोग और अपील:
- कैमरा सुरक्षा: उज्जैन पुलिस ने "एक कैमरा सुरक्षा के नाम" के ध्येय वाक्य के साथ सभी समाजजनों से अपील की है कि वे महिलाओं और जन-जन की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक योगदान दें।