जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया ‘‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से लाखों युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है’’ -जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मण्डलोई
उज्जैन- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं देव संजीवन सामाजिक कल्याण समिति तथा
CARD प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में एडीआर सेंटर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन
में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं मध्यस्थता जागरुकता कार्यक्रम
आयोजित किया गया।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा उक्त संस्थाओं की प्रशंसा करते हुए
कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार हो सके, इस हेतु कौशल विकास केंद्र के माध्यम से अति आवश्यक
प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से लाखों
युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है’’। उनके द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा
प्राधिकरण की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए मध्यस्थता योजना, नेशनल लोक अदालत,
निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, पंच-ज अभियान अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण अभियान के बारे में अवगत
कराया गया।