प्रभारी निदेशक डॉ.पण्ड्या सेवा निवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित
उज्जैन- कालिदास संस्कृत अकादमी के प्रभारी निदेशक डॉ.सन्तोष पण्ड्या के सेवा निवृत्त
होने पर कालिदास संस्कृत अकादमी परिवार की ओर से आत्मीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कालिदास संस्कृत अकादमी परिवार के सदस्य एवं नगर के वरिष्ठ संस्कृतज्ञ उपस्थित थे।
जानकारी देते हुए अकादमी के निदेशक डॉ.गोविन्द गन्धे ने बताया कि श्री सन्तोष पण्ड्या अनेक
वर्षों तक अकादमी में अपनी सेवाएँ देकर सेवा निवृत्त हुए हैं। उनकी सेवा निवृत्ति पर संस्कृत जगत एवं
अकादमी परिवार की ओर से उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विक्रम
विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ.बालकृष्ण शर्मा, कालिदास समारोह समिति के पूर्व सचिव, डॉ.केदारनाथ
शुक्ल, वरिष्ठ संस्कृत विदुषी डॉ.अजिता त्रिवेदी एवं श्री पण्ड्या के परिवारजन उपस्थित थे। इस अवसर पर
सेवा निवृत्त हो रहे डॉ.पण्ड्या को शाल, श्रीफल एवं सम्मान पत्र प्रदान कर उनका अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अकादमी की उप निदेशक डॉ.योगेश्वरी फिरोजिया ने किया।