गंगा दशहरा पर्व : 15 एवं 16 जून को शिप्रा तीर्थ परिक्रमा में बड़ी संख्या में शामिल होंगे श्रद्धालु लोकप्रिय कलाकारों द्वारा भजन संध्या एवं भक्ति गीतों की दी जाएगी प्रस्तुति मां शिप्रा सहित अन्य प्रमुख नदियों, जल संरचनाओं और पारंपरिक जलस्त्रोतों पर केंदित पुस्तिकाओं का होगा विमोचन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने की तैयारीयों की समीक्षा
उज्जैन- पावन नगरी उज्जैन में गंगा दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में शिप्रा तीर्थ परिक्रमा
का आयोजन 15 एवं 16 जून को किया जाएगा। परिक्रमा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुरूप 5 जून से 16 जून तक प्रदेश भर में जल
संरक्षण के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इसी उद्देश्य को लेकर विगत 20 से 22
वर्षों से ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष नवमी से ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष दशमी ( गंगा दशहरा) को दो दिवसीय शिप्रा तीर्थ
परिक्रमा आयोजित की जाती है।
गंगा दशहरा पर्व की तैयारियों हेतु शनिवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित बैठक में उज्जैन
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में विधायक उज्जैन उत्तर श्री
अनिल जैन कालूहेडा, नगरनिगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, महापौर श्री मुकेश टटवाल, मुख्य
कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा, अपर कलेक्टर श्री अनुकूल जैन, सीईओ उज्जैन
विकास प्राधिकरण श्री संदीप सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत सिंह राठौड़ सहित शिप्रा तीर्थ
परिक्रमा समिति के सचिव श्री नरेश शर्मा , समिति के सदस्यगण, संबंधित विभागों के जिला अधिकारी
उपस्थित रहे। इसके अलावा सांसद बालयोगी संत उमेशनाथ महाराज जी , महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ
के निदेशक श्रीराम तिवारी भी वर्चुअली बैठक में शामिल हुए।