top header advertisement
Home - उज्जैन << शोध एवं अनुसंधान पर विशेष ध्यान दें विश्वविद्यालय

शोध एवं अनुसंधान पर विशेष ध्यान दें विश्वविद्यालय


उज्जैन- उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार की अध्यक्षता
में गुरुवार को मंत्रालय स्थित सभाकक्ष में राज्य उच्च शिक्षा परिषद (SHEC) की आठवीं बैठक हुई। इस
बैठक में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-ऊषा) के विभिन्न घटकों (MERU, GSU, GSC और
GIEI) के लिए कुल 565 करोड़ रुपए (केंद्रांश 339 करोड़ एवं राज्यांश 226 करोड़) का अनुमोदन हुआ है।

भारत सरकार के मानदंडों के अनुरूप परिषद के बेहतर क्रियान्वयन और प्रभावकारी बनाने के लिए एक
समिति बनाने का निर्णय लिया गया है।

Leave a reply