top header advertisement
Home - उज्जैन << जल की हर बूंद बचाना है, हर जलस्त्रोत को स्वच्छ और समृद्ध बनाना है

जल की हर बूंद बचाना है, हर जलस्त्रोत को स्वच्छ और समृद्ध बनाना है


उज्जैन- उज्जैन जिले में ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ आगामी 16 जून तक चलाया
जाएगा। इसके तहत जिले के तालाबों, चेक डेम, स्टाप डेम, बावड़ियों व सार्वजनिक उपयोगी कूपों के
गहरीकरण और मरम्मत के लिए आवश्यक गतिविधियां जनसहयोग के माध्यम से निरन्तर आयोजित की
जा रही हैं। शुक्रवार 7 जून को अभियान के तहत नागदा में विधायक श्री तेजबहादुर सिंह चौहान के मुख्य
आतिथ्य में जल गंगा संवर्धन अभियान के अन्तर्गत कलश यात्रा निकाली गई, जो शहर के विभिन्न चौराहों
से होती हुई कृषि उपज मंडी में जाकर समाप्त हुई।
    यात्रा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संरक्षण और जल स्त्रोतों के कायाकल्प पर जागरूकता
सन्देश नागरिकों को दिया गया। साथ ही आमजन से अपील की गई कि वे अधिक से अधिक संख्या में
जल गंगा संवर्धन अभियान से जुड़ें और उनके आसपास के पुराने जल स्त्रोतों के संरक्षण, जीर्णोद्धार और
साफ-सफाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

Leave a reply