top header advertisement
Home - उज्जैन << लॉयंस क्लब उज्जैन ने आयोजित किया चर्म रोग चिकित्सा शिविर जेल महानिदेशक ने केन्द्रीय जेल उज्जैन का किया आकस्मिक निरीक्षण

लॉयंस क्लब उज्जैन ने आयोजित किया चर्म रोग चिकित्सा शिविर जेल महानिदेशक ने केन्द्रीय जेल उज्जैन का किया आकस्मिक निरीक्षण


उज्जैन- केन्द्रीय जेल अधीक्षक श्री मनोज कुमार साहू ने बताया कि गत दिवस केन्द्रीय
जेल उज्जैन का आकस्मिक निरीक्षण जेल महानिदेशक श्री गोविंद प्रताप सिंह ने किया। भ्रमण के दौरान
नवनिर्मित नवजीवन आश्रम खुली जेल का निरीक्षण किया गया। उज्जैन में खुली जेल का शीघ्र ही शुभारम्भ
होना है। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक श्री साहू द्वारा डीजी जेल को जेल में संचालित समस्त
गतिविधियां व सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी दी गई। डीजी जेल ने जेल की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त
कर प्रशंसा जाहिर की। इसके बाद डीजी जेल श्री सिंह ने सब जेल तराना का निरीक्षण किया।
लॉयंस क्लब उज्जैन ने इस अवसर पर चर्म रोग चिकित्सा शिविर आयोजित किया। चर्म रोग
चिकित्सा शिविर में 87 पुरूष एवं 15 महिला कुल 102 बन्दियों की चर्म रोग की जांच कर नि:शुल्क
औषधियां वितरित की गई। उप अधीक्षक एवं सहायक अधीक्षक ने चिकित्सा शिविर की व्यवस्था बनाये
रखी। शिविर के दौरान समस्त जेल स्टाफ उपस्थित था।

Leave a reply