नमामि गंगे अभियान का अन्तर्गत पुलिस लाईन तालाब का गहरीकरण आरंभ
उज्जैन- शासन निर्देशानुसार दिनांक 5 जून से 15 जून तक नामामि गंगे अभियान अन्तर्गत जलसंरचनाओं के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु श्रमदान एवं गहरीकरण का कार्य किया जाना है जिसके क्रम में गुरूवार को पुलिस लाइन सरोवर का गहरीकरण कार्य पुलिस प्रशासन के सहयोग से नगर पालिक निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के दिशा निर्देश अनुसार जेसीबी, पोकलेन, डंपर आदि संसाधनों के माध्यम से किया जा रहा है इस अवसर पर उपायुक्त श्री प्रेम कुमार सुमन, श्री संजेश गुप्ता, श्री मनोज मोर्य एवं श्रीमती आरती खेडेकर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।