प्रमुख अभियंता पीएचई एवं आयुक्त द्वारा की गई जल प्रदाय व्यवस्था की समीक्षा शुक्रवार को उज्जैन दक्षिण में निर्धारित समय अनुसार किया जाएगा जलप्रदाय
उज्जैन- माननीय मुख्यमंत्री महोदय कार्यालय से जारी निर्देशों के क्रम में भोपाल से आए दल प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री के.के. सोनगरिया, मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री व्ही.एस. सोलंकी एवं प्रमुख अभियंता नगरीय प्रशासन की ओर से अधीक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारोलिया द्वारा पीएचई के सजल गेस्ट हाउस पर आयुक्त श्री आशीष पाठक एवं पीएचई विभाग के स्थानीय अधिकारियों से शहर की जलप्रदाय व्यवस्था पर चर्चा की गई।
पीएचई अधिकारियों द्वारा बैठक में बताया गया कि शहर में 1 दिन छोड़ कर जलप्रदाय व्यवस्था लागु है तथा पूर्ण क्षमता के साथ जलप्रदाय किया जा रहा है विगत 2 दिनों में गंभीर से गऊघाट रॉ वॉटर पंपिंग हेतु स्थापित चालू ट्रांसफार्मर में तकनिकी समस्या के कारण टंकिया पूर्ण क्षमता से नहीं भर पाने से जलप्रदाय के समय में परिवर्तन किया गया था। वर्तमान में नया ट्रांसफार्मर चालू है और स्टैंड बाय व्यवस्था का ट्रांसफार्मर सुधार कार्य के लिए वर्कशॉप गया हुआ है जो कि संभवत 7 जून को गंभीर इंटेक वेल पर प्राप्त हो जाएगा और स्टैंडबाई व्यवस्था पूर्ववत बहाल हो जाएगी। शुक्रवार उज्जैन दक्षिण क्षैत्र में जलप्रदाय होना है इस हेतु समस्त टंकिया पूर्ण क्षमता के साथ भरी गई है तथा निर्धारित समय पर जलप्रदाय किया जाएगा।