हरिफाटक मार्ग सहित चार सड़कों को कनेक्ट करने वाले चौराहे पर बनेगी रोटरी
हरिफाटक मार्ग सहित चार सड़कों को जोड़ने वाले चौराहे पर रोटरी का निर्माण किया जाएगा। जिसे करीब 200 फीट गोलाई में बनाया जाएगा। जिसका टेंडर किया जाकर कार्य भी शुरू हो गया है। सड़कों व रोटरी का निर्माण होने से श्रद्धालुओं को मंछामन मंदिर और सुभाषनगर होते हुए इंदौर रोड तक आने-जाने में अतिरिक्त सुविधा मिल सकेगी।
प्रोजेक्ट के तहत चार सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इससे शांतिनगर के पीछे सर्कल बन रहा है। यहां सड़क निर्माण सहित करीब 20 करोड़ की लागत से रोटरी बनाई जाएगी। इसमें पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पौधे लगाए जाएंगे, रोड मार्किंग की जाएगी तथा कैट आई लगाई जाएगी। जिससे चौराहा सुंदर व सुरक्षित बन सकेगा। इसके आसपास करीब 40 फीट का रास्ता आने-जाने के लिए रहेगा। हरिफाटक मार्ग, भक्त निवास व मुनिनगर दो तालाब से होते हुए सुभाषनगर तथा महाराजा ढाबे के समीप के रास्ते तो जुड़ेंगे ही मंछामन क्षेत्र की आपस में कनेक्टिविटी हो सकेगी, जिससे रहवासी, यात्री तथा श्रद्धालुओं को आवागमन में आसानी होगी।
कार्यपालन यंत्री ईई पीयूष भार्गव ने बताया कि मुनिनगर तालाब से सुभाषनगर होते हुए तथा हरिफाटक मार्ग को जोड़ने वाले मार्ग व मंछामन क्षेत्र की सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। यह चारों सड़कें एक ही जगह पर कनेक्ट हो रही है, जिससे सर्कल बन रहा है। फ्रीगंज के टॉवर की तरह ही इसे डेवलप किया जाएगा। हालांकि यहां पर टॉवर का निर्माण तो नहीं होगा लेकिन चार सड़कों को कनेक्ट करते हुए रोटरी का निर्माण किया जा रहा है।
ऐसे बनेगी रोटरी: रोटरी का कुल क्षेत्र 200 फीट होगा। इसमें 60 फीट में रोटरी का निर्माण होगा तथा 40 फीट का रास्ता आने-जाने के लिए रहेगा। रोटरी के आसपास पौैधे लगाए जाएंगे। रोड मार्किंग की जाएगी।