top header advertisement
Home - उज्जैन << हर नगरीय निकाय एक नगर वन भी विकसित करे -नगरीय विकास मंत्री श्री विजयवर्गीय श्री विजयवर्गीय ने विभागीय योजनाओं एवं भावी प्रस्तावों की समीक्षा की

हर नगरीय निकाय एक नगर वन भी विकसित करे -नगरीय विकास मंत्री श्री विजयवर्गीय श्री विजयवर्गीय ने विभागीय योजनाओं एवं भावी प्रस्तावों की समीक्षा की


उज्जैन- नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को मंत्रालय में
विभागीय संचालित योजनाओं एवं भावी योजना प्रस्तावों की गहन समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री श्री
विजयवर्गीय ने निर्देश दिये कि प्रदेश के हर नगरीय निकाय में साफ-सफाई, पौधारोपण एवं जल-संरक्षण के
कार्य प्राथमिकता से किये जायें। नगरीय निकाय अपने-अपने क्षेत्र में कम से कम एक नगर वन (अर्बन
फॉरेस्ट) विकसित करें। वन प्राण वायु पैदा करते हैं। यह मनुष्य, समाज और पर्यावरण, तीनों के हित में है।
उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं में और प्रगति लाकर लंबित निर्माण कार्य तेज गति से पूरे किये जायें।
बैठक में नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, प्रमुख सचिव श्री नीरज मण्डलोई,
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री भरत यादव, प्रबंध संचालक एम.पी. मेट्रो श्री सी.बी. चक्रवर्ती,
आयुक्त म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना मण्‍डल श्री चन्द्रमौलि शुक्ला, संचालक नगर एवं ग्राम निवेश
श्री श्रीकांत बनोठ, अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास डॉ. परिक्षित संजयराव झाड़े सहित अन्य
विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply