छात्रा ने सेल्फी लेकर दोस्त को सेंड किया था फोटो, आरोपी गिरफ्तार
छात्रा ने सेल्फी लेकर दोस्त को सेंड किया था फोटो, आरोपी गिरफ्तार
उज्जैन:बीए की छात्रा ने स्वयं का अश्लील फोटो अपने दोस्त को मोबाइल पर सेंड किया जिसे दोस्त ने अपने दोस्तों के ग्रुप में वायरल कर दिया। शिकायत पर नरवर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। टीआई मोहनसिंह जाट ने बताया कि 19 वर्षीय युवती बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है।
उसकी गांव के ही गजेन्द्र सिंह पिता महेन्द्र सिंह नामक युवक से दोस्ती थी। पिछले दिनों युवती ने अपनी अश्लील फोटो गजेन्द्र के मोबाइल पर सेंड की थी जिसे गजेन्द्र ने अपने दोस्तों के बीच वायरल कर दिया।
इसकी जानकारी लगने पर युवती ने थाने पहुंचकर गजेन्द्र के खिलाफ आईटी एक्ट, छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया। टीआई जाट ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया है।