top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रशासन आज से हटा सकता है गणेश जिनिंग के 13 भवनों को

प्रशासन आज से हटा सकता है गणेश जिनिंग के 13 भवनों को


हीरा मिल रोड स्थित वार्ड क्रमांक 18 के गणेश जिनिंग (गजानंद कपाउंड) के करीब 13 भवनों को हटाने की कार्रवाई प्रशासन शुक्रवार से कर सकता है। गुरुवार को पटवारी धीरज निगम ने प्रभावित होने वाले परिवारों को कार्रवाई को लेकर सूचित किया।

हालांकि एसडीएम एलएन गर्ग बोले कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं। इधर, क्षेत्रीय पार्षद रवि राय ने प्रशासन से मांग की है कि भवनों को हटाने से पहले प्रभावित होने वाले परिवारों के रहने ​के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें। इधर, पटवारी निगम ने कहा कि उच्च स्तर से आदेश थे। उसके पालन में संबंधितों को सूचना दी है।

Leave a reply