एसएएफ जवान के सूने मकान में चोरी, सोने की अंगूठियां सहित नकदी चुराकर ले गए बदमाश
मुख्यमंत्री की ड्यूटी में तैनात एसएएफ के जवान के 32वीं बटालियन स्थित आवंटित मकान को बदमाशों ने निशाना बनाया है। बदमाशों ने सूने मकान का ताला तोड़कर घर में रखी नकदी सहित सोने की अंगूठियां चुरा ली। मामले में माधवनगर थाना पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की है।
एसएएफ के जवान संजीवकुमार जाटवा मुख्यमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात हैं। उज्जैन में 32वीं बटालियन में उन्हें मकान आवंटित है। लगभग 20 दिन पहले संजीवकुमार की पत्नी आैर बच्चे भी भोपाल चले गए थे। इससे 32वीं बटालियन स्थित उनके मकान पर ताला लगा हुआ है। उनके पिता मेवालाल जाटवा 32वीं बटालियन एसएएफ में प्रधान आरक्षक हैं। उन्होंने ही माधवनगर थाना पुलिस को चोरी की वारदात की सूचना देते हुए बताया 4 जून को मुख्यमंत्री के शहर आगमन पर उनका पुत्र संजीवकुमार उज्जैन आया था आैर उनके काफिले के साथ ही वापस रवाना हो गया।
इस दौरान संजीवकुमार के घर पर ताला लगा हुआ था। परिवार की बहू जब गुरुवार सुबह उनके घर पर पौधों को पानी डालने के लिए गई तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। इसके बाद उन्होंने ससुर मेवालाल को इसकी जानकारी दी। मेवालाल जब बेटे संजीवकुमार के घर पहुंचे तो घर का सामान बिखरा हुआ था आैर आलमारी सहित दो पेटियों के ताले भी टूटे हुए थे।
बच्चों की गुल्लक भी टूटी हुई मिली। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सूक्ष्मता से जांच की। बदमाश संजीवकुमार के घर से दो सोने की अंगूठियां और करीब 10 हजार रुपए नकदी चुराकर ले गए हैं। मामले में माधवनगर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।
माधवनगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल और इससे लगे आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फ्रीगंज में सूने मकान का ताला तोड़ आभूषण सहित अन्य सामान चोरी इधर, फ्रीगंज क्षेत्र में भी एक सूने मकान का ताला तोड़कर बदमाश आभूषण सहित अन्य सामान चुराकर ले गए। माधवनगर थाना पुलिस ने बताया फ्रीगंज स्थित कमला नेहरू मार्ग गुरुद्वारे के पीछे रहने वाले सुरेंद्र कुमार पिता डॉ. चंद्रभानसिंह भटनागर के घर का ताला तोड़कर बदमाश लॉकर की चाबियां, एलेक्सा प्लेयर, एक चांदी की अंगूठी, एक चांदी का पैंडल और नकदी सहित अन्य सामान चुराकर ले गए।
चोरी की यह वारदात 26-27 मई की दरमियानी रात हुई। सुरेंद्रकुमार पत्नी के साथ मुंबई में रहने वाली बेटी के घर गए थे। मकान में मेडिकल दुकान संचालित करने वाले किरायेदार ने उन्हें चोरी की घटना की जानकारी दी। भटनागर के वापस आने पर पुलिस ने अब अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।