top header advertisement
Home - उज्जैन << 82 ई-रिक्शा के पास रूट आवंटन पत्र नहीं, थाने में खड़ा कराया

82 ई-रिक्शा के पास रूट आवंटन पत्र नहीं, थाने में खड़ा कराया


मार्ग व रूट आवंटन का पत्र प्राप्त किए बगैर ई-रिक्शाओं का संचालन करने वाले लगातार कार्रवाई के दायरे में आ रहे हैं। आरटीओ संतोष मालवीय की टीम ने गुरुवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर 388 ई-रिक्शाओं को चैक किया। इनमें से 82 के पास मार्ग व रूट आवंटन का अनुमति पत्र नहीं होने से ये कार्रवाई के दायरे में आए हैं। इन वाहनों को यातायात व अन्य पुलिस थानों में खड़ा करवाया गया है।

आरटीओ मालवीय ने बताया कि इनमें प्रकरण बनाकर न्यायालय में प्रस्तुत किए जा रहे हैं, वहीं से इनका निराकरण होगा। गौरतलब है कि कलेक्टर व एसपी के निर्देश पर शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए आरटीओ द्वारा ई-रिक्शाओं को मार्ग व रूट आवंटित किए जा रहे हैं। अधिकांश ई-रिक्शा चालकों ने मार्ग व रूट आवंटित करवाकर उन पर संचालन शुरू कर दिया है लेकिन कुछेक ई-रिक्शा संचालक इस व्यवस्था का विरोध कर रहे हैं।

ये मार्ग व रूट आवंटन प्राप्त करे बगैर ही किसी भी क्षेत्र में वाहन संचालित कर रहे हैं। चैकिंग के दौरान पकड़ाने पर कार्रवाई के दायरे में आ रहे हैं। आरटीओ ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की चैकिंग लगातार जारी रहेगी। लिहाजा कार्रवाई से बचने के लिए मार्ग व रूट आवंटन की अनुमति प्राप्त करें।

Leave a reply