top header advertisement
Home - उज्जैन << सीबीआई का पुतला फूंका, बोले- परीक्षा नहीं हो रही, कॉलजों की मान्यता रद्द की

सीबीआई का पुतला फूंका, बोले- परीक्षा नहीं हो रही, कॉलजों की मान्यता रद्द की


2020-21 से चल रहे नर्सिंग गड़बड़झाला के चलते बीएससी नर्सिंग कर रहे विद्यार्थियों की परीक्षा चार सालों से नहीं हो रही थी। उसके पश्चात सीबीआई की जांच कराई गई। सीबीआई की जांच के पश्चात 169 बीएससी नर्सिंग कॉलेज की मान्यता निरस्त कर दी गई।

इसमें शहर के जेके नर्सिंग कॉलेज की मान्यता भी निरस्त की गई, जिसके चलते जेके नर्सिंग कॉलेज को सील कर दिया गया। जिन बच्चों के 4 साल वहां पर खराब हुए तथा उन्होंने जो फीस जमा की थी, उस फीस की वापसी तथा उन्हें शासन से मुआवजा दिलाने के लिए गुरुवार को टॉवर चौक पर डीएवीएस अध्यक्ष राम सोलंकी व अन्य ने सीबीआई का पुतला दहन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के पश्चात जेके कॉलेज का घेराव किया गया तथा फीस वापसी की मांग की गई।

अगर कॉलेज प्रशासन 5 दिनों के अंदर छात्रों की फीस वापस नहीं करता है तो 5 दिन बाद संगठन बड़ा आंदोलन करेगा, जिसकी पूरी जवाबदारी जेके कॉलेज की तथा प्रशासन की रहेगी। इस अवसर पर डीएवीएस के संभाग अध्यक्ष संदीप मालवीय, विशाल शेरे, अजय सिसोदिया, अर्जुन वाघेला, आदित्य मालवीय, आयुष तड़स्कर, अमित सूर्यवंशी, लकी चौहान, पिंटू आवासिया, सोनू गॉड सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a reply