अफसरों से बोले शहरवासी- इतनी गर्मी में भी खाली पड़े हैं घर के मटके, पानी दो तब जाएंगे
प्रशासन के पास शहर में 10 जुलाई तक जलप्रदाय करने के लिए पर्याप्त पानी है, इसके बावजूद उत्तर और दक्षिण क्षेत्र में रोजाना कई जगह 48 घंटे बाद भी जल प्रदाय नहीं हो पा रहा। इसका मुख्य कारण क्षेत्रों में स्थित टंकियों का पूरी तरह से भर नहीं पाना है, जिससे घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा। शहर के लिए पानी पर्याप्त है लेकिन पंप की क्षमता इतनी नहीं कि वे शहर की लगभग 47 टंकियों को पूरी तरह से भर पाए।
गुरुवार को उत्तर में सुबह निर्धारित समय जल प्रदाय होना था, लेकिन क्षेत्र की तीन टंकियां जिनमें क्षीरसागर, देवासगेट, सुदामानगर की टंकियां के खाली रह जाने के कारण दो दिन के बाद भी घरों में पानी नहीं पहुंच पाया, जिसके बाद सुबह ही रहवासियों ने क्षीरसागर टंकी पर पहुंचकर आक्रोश जताते हुए जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों को बुलवाया और तुरंत जलप्रदाय करवाने की मांग की। इस पर प्रभारी और अधिकारी ने बताया कि टंकी नहीं भरने के कारण जल प्रदाय नहीं हो पा रहा व शाम तक ही टंकी भर पाएगी।