कलेक्टर की समग्र आईडी से बनाया रिटायर्ड फौजी का फर्जी मूल निवासी प्रमाण-पत्र
आगर जिला कलेक्टर की समग्र आईडी पर खाचरौद लोक सेवा केंद्र के कर्मचारियों ने भारतीय सेना के रिटायर्ड फौजी का फर्जी मूल निवासी प्रमाण पत्र बना डाला। मामले का खुलासा आगर जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के माेबाइल पर एसएमएस पहुंचने पर हुआ। उन्हाेंने इसकी जानकारी उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह काे दी ताे उन्हाेंने एसडीएम खाचराैद नेहा साहू काे संबंधिताें पर प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश दिए। पुलिस ने एक स्टाम्प वेंडर के दो कर्मचारी, लोक सेवा केंद्र के एक कर्मचारी सहित एक ग्रामीण काे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।
देर रात पुलिस ने संदेह पर लोक सेवा केंद्र के राहुल पाटीदार मड़ावदा और पवन धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को ग्राम कंचनखेड़ी निवासी राघवेंद्र सिंह नाम का व्यक्ति अपना मूल निवासी प्रमाण पत्र बनवाने तहसील कार्यालय पहुंचा था।
उसने लोक सेवा केंद्र में आवेदन के लिए एक स्टाम्प वेंडर के यहां काम करने वाले कर्मचारी पवन सेन से आवेदन फार्म भरवाकर जमीन की खसरा व बी-वन नकल के साथ लोक सेवा केंद्र में जमा कराया। लाेक सेवा केंद्र के कर्मचारी ने समग्र आईडी पोर्टल से सर्च कर राघवेंद्र सिंह की समग्र आईडी दर्ज कर मूल निवासी प्रमाण पत्र बना दिया। यह समग्र आईडी आगर जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की थी।
ओटीपी आने पर पता चला
मेरी समग्र आईडी से कोई यूपी का व्यक्ति जिसने खाचरौद में जमीन ली है, उसके द्वारा मूल निवासी का प्रमाण पत्र बनवाया जा रहा था। ओटीपी आने पर मेरे संज्ञान में मामला आया। -राघवेंद्र सिंह, कलेक्टर जिला आगर