बुधवार को उज्जैन दक्षिण क्षैत्र में पूर्ण क्षमता के साथ किया गया जलप्रदाय गंभीर डेम में पर्याप्त पानी, 10 जुलाई तक किया जा सकेगा जलप्रदाय
उज्जैन- पीएचई विभाग द्वारा शहर की जलप्रदाय व्यवस्था सुचारू रूप से निर्धारित योजना अनुसार उज्जैन उत्तर एवं दक्षिण क्षैत्र में की जा रही है बुधवार को भी पीएचई विभाग द्वारा उज्जैन दक्षिण क्षैत्र में पूर्ण क्षमता के साथ जलप्रदाय किया गया।
कार्यपालन यंत्री श्री एनके भास्कर द्वारा बताया गया कि विगत दो दिनों से गंभीर इंटेकवेल में तकनिकी समस्याओं के कारण जलप्रदाय के समय में परिवर्तन किया गया था। मंगलवार रात्रि तक तकनिकी समस्याओं का निराकरण कर निर्धारित टर्न अनुसार उज्जैन दक्षिण की समस्त 18 टंकियों को पूर्ण क्षमता के साथ भरा जाकर सायं 6 बजे से 7 बजे तक जलप्रदाय किया गया। पीएचई विभाग जिन क्षैत्रों में जलप्रदाय की समस्या नागरिकों द्वारा दर्ज कराई जा रही है उसका भी तत्काल निराकरण किया जा रहा है साथ ही टेंकरों के माध्यम से भी मांग अनुसार निरंतर पानी की पुर्ती की जा रही है।
आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा पीएचई उपायुक्त श्री मनोज मोर्य, कार्यपालन यंत्री श्री एन.के. भास्कर सहित पीएचई अधिकारियों के साथ जलप्रदाय व्यवस्था की समीक्षा की गई।
आपने कहा कि वर्तमान में गंभीर डेम में भी जलप्रदाय हेतु पर्याप्त मात्रा में पानी है जिससे हम 10 जुलाई तक एक दिन छोड कर जलप्रदाय कर सकते है। जलप्रदाय व्यवस्था अन्तर्गत उपयोग होने वाले उपकरणों ट्रांसफार्मर सहित अन्य उपकरणों में आने वाली तकनिकी समस्याओं के निदान हेतु बैकअप उपकरण की व्यवस्था की जा रही है जिससे भविष्य में जलप्रदाय में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो।