top header advertisement
Home - उज्जैन << ‘जल गंगा संवर्धन’ अभियान में आमजन आगे बढ़कर करें सहभागिता

‘जल गंगा संवर्धन’ अभियान में आमजन आगे बढ़कर करें सहभागिता


उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस से प्रारंभ हो रहे
&#39;जल संरक्षण-संवर्धन&#39; के विशेष अभियान &quot;जल गंगा संवर्धन अभियान&quot; में बढ़-चढ़कर सहभागिता करने का
आव्हान किया है। मुख्यमंत्री डॉ.यादव के निर्देश पर पारंपरिक देशज दृष्टि और संस्कार के अनुरूप जल तथा
प्रकृति के प्रति संवेदनशील रहते हुए वैज्ञानिक दृष्टि से जल के औषधतत्व, उसकी सार्वभौमिकता को
प्राथमिकता आधारित &quot;जल गंगा संवर्धन अभियान&quot; विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून 2024) से प्रारंभ हो रहा
है। यह गंगा दशमी (16 जून 2024) तक चलेगा। जल संवर्धन और संरक्षण के लिये आमजन को प्रेरित
करने के लिये विविध गतिविधियों का सफल क्रियान्वयन कर अभियान को भव्य बनाया जाएगा।

Leave a reply