विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया
उज्जैन- शासकीय आयुर्वेद औषधालय भैरवगढ़ की आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.श्वेता
गुजराती द्वारा जानकारी दी गई कि बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मप्र राज्य औषधीय
पादप बोर्ड एवं आयुष विभाग मप्र शासन के निर्देशानुसार भैरवगढ़ में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसमें स्थानीय महिलाओं को औषधीय पौधों के सामान्य उपयोग के विषय में जानकारी प्रदाय कर उन्हें
वृक्षारोपण के लिये प्रेरित किया गया।
कार्यशाला में गुड़हल, बेल, हरसिंगार, ग्वारपाठा आदि औषधीय पौधों का उपयोग किये जाने जैसे-
गुड़हल के फूल का प्रयोग करने से बालों के झड़ने और सफेद होने में कमी होना, बिल्व के फल का जूस
बनाकर पीने से पेट सम्बन्धी विकारों का दूर होना तथा ग्वारपाठा के उपयोग से त्वचा के रूखेपन को कम
करने के बारे में बताया गया।