top header advertisement
Home - उज्जैन << अटैच:सुसाइड नोट में पुलिसकर्मी द्वारा मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप के बाद कार्रवाई

अटैच:सुसाइड नोट में पुलिसकर्मी द्वारा मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप के बाद कार्रवाई


घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम ढाबला रेहवारी के एक किसान ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। किसान ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट लिखा था जिसमें कुछ लोगो द्वारा परेशान करने की बात लिखी थी। मामले में जिस पुलिसकर्मी पर आरोप लगे थे उसे उज्जैन एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है और जांच के आदेश दिए है।

ग्राम ढाबला रेहवारी के किसान 50 वर्षीय सत्यनारायण राठौर ने अपने ही खेत के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उज्जैन में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें जमीन के विवाद के मामले में अजाक थाने के दारा सिंह चावड़ा का जिक्र था , मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा कि दारा सिंह बीते एक माह से परेशान कर रहा था। उसने थाने पर बुलाकर मेरे साथ मारपीट भी की थी। घर आकर परिवार वालो लो परेशान भी किया। कमल और नर्मदा बायीं की जमीन के विवाद में मुझे बहुत परेशान किया था।

मृतक के सुसाइड नोट के सामने आते ही उज्जैन एसपी ने मामले में जांच के आदेश देकर अजाक थाने के पुलिसकर्मी दारा सिंह को लाइन अटैच कर दिया है।

Leave a reply