संकुल केंद्र पर शिक्षकों की बैठक लेकर प्रशिक्षण दिया
खेड़ाखजूरिया | संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़ाखजूरिया में संकुल समीक्षा बैठक विद्यालय प्राचार्य डॉ. उदयसिंह चौहान द्वारा ली गई। इसमें समस्त खेड़ाखजूरिया संकुल के शिक्षक ट्रेनिंग के लिए उपस्थित हुए। प्राचार्य डॉ. चौहान ने शासन निर्देश के अनुसार सभी शिक्षकों की बैठक में विद्यालय संबंधित सभी कार्यों को विस्तृत रूप से समझाया। प्रवेश प्रक्रिया, पौधारोपण, स्वच्छ विद्यालय एवं ग्रीन विद्यालय, विद्यालय संचालन व्यवस्था, जिला शिक्षा अधिकारी वेबसाइट के संपूर्ण बिंदुओं के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। सभी विद्यालयों को बताया िक पोर्टल का उपयोग किस तरह करना है। इसके बाद अब सभी विद्यालय अपनी विद्यालय की जानकारी जिला शिक्षा पोर्टल पर आसानी से भर सकेंगे। बीआरसी कैलाशचंद्र डिडोनिया ने भी उपस्थित शिक्षकों को मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थी।