top header advertisement
Home - उज्जैन << आज मनाई जाएगी शनि महाराज की जयंती

आज मनाई जाएगी शनि महाराज की जयंती


नागदा | शनि जयंती नगर में गुरुवार को भक्तों द्वारा मनाई जाएगी। इसी को लेकर बुधवार को मंदिर परिसर की साफ-सफाई की और लाइटिंग की गई। वहीं शनि जयंती व अमावस्या एकसाथ होने के कारण भक्तों द्वारा नवग्रह शनि मंदिर मंडी रोड व नवग्रह मदिर शनि चौक पर दोनों मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, अभिषेक हवन कर सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

Leave a reply