श्री वल्लभ आनंद क्लब ने शिप्रा विहार कॉलोनी के डिवाइडर पर किया पौधारोपण
श्री वल्लभ आनंद क्लब उज्जैन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। क्लब ने िशप्रा विहार कॉलोनी मैन रोड के डिवाइडर पर नीम के पौधे लगाए। पौधारोपण के दौरान आनंद क्लब की ओर से अध्यक्ष डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, राजेंद्र गुप्ता, अनिल पंवार और रेणु पंवार उपस्थित थीं।
आनंद विभाग के जिला समन्वयक डॉ. प्रवीण जोशी ने बताया हमारा क्लब सामाजिक सरोकार से जुड़े अलग-अलग तरीके के आयोजन करता है। आज भी राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग के दिशा निर्देशों के अनुरूप विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा रोपण का आयोजन किया गया है।
इस आयोजन में हमेशा की तरह सक्रिय आनंदक और आनंदम सहयोगी राजेश शर्मा उपस्थित रहे। क्लब की संस्थापक मधु गुप्ता ने बताया कि हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस दिन लाखों पौधे लगाए जाते हैं, पर नन्हा पौधा सुरक्षा और पानी दोनों चाहता है, तब जाकर वह पेड़ बनता है।