top header advertisement
Home - उज्जैन << दो नाबालिगों की डूबने से मौत

दो नाबालिगों की डूबने से मौत


उज्जैन के पास नागदा स्थित नायन स्टॉप डैम में डूबने से 2 नाबालिगों की मौत हो गई। पुलिस और नगर रक्षा समिति के लोगों की मदद से दोनों के शव को बाहर निकाला यगा। गुरुवार को दोनों का पोस्टमार्टम होगा।

नागदा में बुधवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। चंदन (16) निवासी आजादनगर और कृष्णा (16) निवासी ग्राम रईगढ़ा बिरलाग्राम अपने कुछ दोस्तों के साथ गर्मी से राहत पाने के लिए नायन में डैम पर नहाने गए थे। इस दौरान दोनों नाबालिग गहरे पानी में चले गए। दोनों की डूबने से मौत हो गई।

थाना प्रभारी दीनबंधू सिंह तोमर ने बताया कि ग्राम नायन में डैम बना हुआ है, जहां गर्मी के दिनों में काफी लोग नहाने के लिए पहुंच रहे हैं। बुधवार शाम 6.30 बजे खबर मिली कि डैम में 2 नाबालिग डूब गए हैं। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों और ग्रामीणों की मदद से तलाश शुरू कराई गई। आधे घंटे में दोनों को बाहर निकाल लिया गया। दोनों के परिजन और क्षेत्रवासी भी डैम पहुंच गए थे।

इस दौरान सामने आया कि दोनों नाबालिग कुछ दोस्तों के साथ दोपहर 2 बजे डैम पर पहुंचे थे। दोनों के डूबने की घटना की जानकारी लगते ही दोस्त घटनास्थल से भाग गए। शाम को परिजन को खबर लगी तो डैम पहुंचे थे। थाना प्रभारी के अनुसार दोस्तों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल पीएम होने के बाद और स्थिति साफ हो पाएगी।

Leave a reply