नमामि शिप्रा योजना के तहत तालाब की सफाई, पौधे रोपे
विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को वन विभाग द्वारा नमामि गंगे व नमामि शिप्रा योजना के तहत पौधे रोपे। इस दौरान तालाब किनारे सफाई अभियान भी चलाया।
महाकाल संस्कृति वन में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान संभागायुक्त संजय गुप्ता, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेशकुमार पांडेय, वन मंडल अधिकारी डॉ. किरण बिसेन, डीआईजी नवनीत भसीन समेत अन्य अधिकारियों ने विक्रम सरोवर का पूजन कर सफाई अभियान की शुरुआत की। 101 पौधे ऑक्सीजन देने वाले मौलश्री तथा त्रिवेणी समेत 11 पीपल के पौधे लगाए। इस दौरान महाकाल संस्कृति वन के प्रभारी अनिल सेन, रजनी चौहान, योगेंद्र जाटवा, कैलाश ठाकुर मौजूद रहे।