नीट यूजी का परिणाम:तीन टॉप स्कोरर, नीट यूजी में शहर के कई बच्चों ने बाजी मारी
बोले- 10 घंटे रोज पढ़ाई की, मोबाइल, टीवी से दूरी बनाई
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के परिणाम आ गए हैं, जिसमें शहर के कई विद्यार्थियों ने उच्च अंक लाकर बाजी मारी है। तीन विद्यार्थियों ने टॉप स्कोरर बनाया है। इनमें सेठीनगर निवासी शिवालिका पिता डॉ. विकास मिश्रा है, जो कुल 720 अंक में से 690 अंक लाई है। 23 लाख बच्चों में शिवालिका की 4888 वीं रैंक बनी है। शिवालिका के माता-पिता डॉक्टर है तथा वह खुद भी कॉर्डियोलॉजिस्ट बनना चाहती है। इस सफलता को लेकर शिवालिका ने बताया कि वह आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड की छात्रा हैं और प्रतिदिन आठ से दस घंटे पढ़ाई की।
इस दौरान टीवी, मोबाइल यहां तक कि दोस्ताें से भी दूरी बनाई। मोबाइल का थोड़ा बहुत उपयोग किया तो वह भी पढ़ाई के लिए। 12वीं में भी वह स्कूल टॉपर रही व नीट की तैयारी के चलते स्कूल के फेयरवेल तक में नहीं गई। इसी तरह यश पिता जगदीश शर्मा ने 720 में 680 अंक व भक्ति पिता अनिल अग्रवाल 720 में से 668 अंक प्राप्त कर देश के टॉप स्कोरर विद्यार्थियों में जगह बनाने में सफल हुए है। बताया जा रहा है कि शहर की अन्य संस्थाओं के बच्चों ने भी इसी तरह नीट यूजी परीक्षा में उच्च अंक लाकर बाजी मारी है।