पुलिस की कार्रवाई जारी:रूट पर नहीं चलने वाले 70 ई-रिक्शा को थाने में खड़ा कराया
निर्धारित रूट पर नहीं चलने वाले ई-रिक्शाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। बुधवार को ऐसे 70 ई-रिक्शा को देवासगेट व यातायात थाने में खड़ा करवाया गया। आरटीओ संतोष मालवीय ने कहा कि व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा लगातार कार्रवाई के दायरे में आएंगे।
दरअसल शहर में 6 हजार ई-रिक्शा है। यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कलेक्टर व एसपी के निर्देश पर ई-रिक्शाओं को संचालन के लिए रूट बांटे गए है। आरटीओ एवं ट्रैफिक डीएसपी ने महाकाल एरिया के 6 रूट और बाहरी शहर के 16 रूट बनाए है। महाकाल एरिया के लिए लॉटरी से 3000 ई-रिक्शा काे दिन-रात के लिए अलग-अलग रूट प्रदान किए हैं।
ये व्यवस्था 1 जून से लागू की गई है। अधिकारियों ने चालकों को स्पष्ट किया था कि वे अपने निर्धारित रूट पर ही वाहन चलाए। बावजूद चालकों द्वारा रूट पर वाहन चलाने व रूट आवंटित करवाने में आनाकानी की जा रही है। बुधवार को ट्रैफिक डीएसपी विक्रम कनपुरिया, दिलीपसिंह परिहार और विक्रम सिंह ने अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन, देवासगेट बस स्टैंड, नानाखेड़ा बस स्टैंड में चैकिंग की।