उत्कृष्ट विद्यालय में पौधारोपण करने के साथ जागरूकता रैली निकाली
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर में संचालित 2 एमपी आर्टिलरी बैटरी आर्मी विंग एनसीसी, 1 एमपी नेवल एनसीसी व विद्यालय में संचालित इको क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में वृहद पौधारोपण अभियान व पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य डॉ. विभा शर्मा के मार्गदर्शन में एनसीसी ऑफिसर डॉ. मनोज द्विवेदी, गिरिराज मालवीय, इको क्लब के प्रभारी शशांक शुक्ला एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अजय श्रीवास्तव, शेफाली चतुर्वेदी व राजेश गंधरा के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रजातियों के छायादार फलदार और औषधीय पौधों का रोपण शिक्षकों और विद्यार्थियों ने किया।
विद्यालय परिसर की वाटिका में स्वच्छता अभियान खरपतवार उन्मूलन पौधों की निदाई एवं गुड़ाई भी की गई। इसके बाद पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता के लिए रैली निकाली गई।