नमामि गंगे अभियान, विश्व पर्यावरण दिवस अंतर्गत श्रमदान सह स्वच्छता सम्मान समारोह आज
उज्जैन- शासन निर्देशानुसार 5 जून से 15 जून तक नमामि गंगे अभियान चलाया जाना है जिसके अंतर्गत शहर की जल संरचनाओं के संरक्षण एवम् पुनर्जीवन हेतु श्रमदान एवम् गहरीकरण का कार्य किया जाना है।
आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम द्वारा बुधवार 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नमामि गंगे अभियान का शुभारंभ करते हुए कमल तालाब पर श्रमदान कार्यक्रम तथा कालिदास अकादमी में स्वच्छता सम्मान समारोह का आयोजन प्रातः 7 किया गया है।
आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा शहरवासियों, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं से अपील की है की शासन के इस अभियान में अपना अमूल्य योगदान दे।