श्री मंगलनाथ मंदिर और श्री अंगारेश्वर मंदिर में मंगलवार को भातपूजा करवाने के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे
उज्जैन- श्री मंगलनाथ मंदिर और श्री अंगारेश्वर मंदिर में जेष्ठ मास में भौम प्रदोष के संयोग में मंगलवार को भातपूजा करवाने के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालु भात पूजा सहित अन्य ग्रह दोष निवारण की पूजन कराने के लिए बड़ी संख्या में श्री मंगलनाथ मंदिर और अंगारेश्वर पहुंचे।